Dard Bhari shayari

? Dard Bhari Shayari ?
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं, इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं, झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी, इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।
? Dard Bhari Shayari In Hindi ?
वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे, और हमें बेवफ़ा का नाम मिला, क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे।
? Dard Shayari ?
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया, आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया, एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि, हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये, उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया।
? Dard Shayari In Hindi ?
बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी, बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी, मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ, खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
? दर्द भरी शायरी ?
ग़म इसका नहीं कि तू मेरा न हो सका, मेरी मोहब्बत में मेरा सहारा ना बन सका, ग़म तो इसका भी नहीं कि सुकून दिल का लुट गया, ग़म तो इसका है कि मोहब्बत से भरोसा ही उठ गया।
nice shayari…keep it up
shayari collection hamesha se hi acha raha hai.
kisi bhi category ki shayari dhundh lo .. finally yahi aa ke milti hai.
Haste huye jakhamo ko bhulane lage hai ham.
Har dard ke nisan mitane lage hai ham.
Ab or koi julm sataye ga Kya bhla.
Gulmo sitam ko ab to satane lage hai ham……
खुशनसीब होते हैं बादल जो दूर रह कर भी जमीन पर बरसते हैं
एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में रह कर भी मिलने को तरसते हैं
बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की, कोई किसी को टूट कर चाहता है, और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
Her din usko chahenge hum ye waada humne unse kiya tha, hum toh aj be wada nibha rahe hai or wo esi wado pe humare hans rahe hai!!