Hindi Shayari

? Hindi Shayari ?
न जाने किस बात पे नाराज़ है वो हमसे…..!!? ख्वाबों में भी मिलती है, तो बात नहीं करती…...!!???
*?आप से जब से हमारी यारी हो गई,*
*दुनिया और भी हमारी प्यारी हो गई,*
?⭐?
*इस से पहले हम किसी भी चीज के आदी न थे,*
*पर अब आप को याद करने की बीमारी हो गई !!?*
•◆❉••⊰◆⊱•═•⊰?⊱•═•⊰◆⊱••❉◆•
*_?न तुमसे नजर मिली…नही दीदार हुआ…!!_*
*_बस दिल से दिल मिला…और इश्क बेशुमार हुआ…!!_*
??
•◆❉••⊰◆⊱•═•⊰?⊱•═•⊰◆⊱••❉◆•
? Hindi Shayari ?
*किसी ने कहा अभी क्या करते हो*
*हमने भी कह दिया मोहब्बत और भरोसा छोड़ कर सब करते हैं*?
? ? •एक? सपने की °?तरह° तुझे ?? सज़ा ?के रखूं,°•? चाँदनी ✨रात की ?नज़रों से? छूपा ?के रखूं.?. मेरी °•तक़दीर•? में तुम्हारा ° ???साथ > नही, ? वरना° ?सारी ✍उमर?? तुझे ?°अपना?? बना के? रखूं …?❤..°•!! ✍????⛱
????????????