Instagram Shayari
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है, अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
ठोकरें खाता हूँ पर शान से चलता हूँ, में खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ।
हमारी नज़रो से ज़्यादा उम्मीद मत कर पगली, क्योंकि प्यार से देखना तो हमारी बचपन की आदत है।
कामयाबी की राह पर चले है तो कुछ दुश्मन भी बनेंगे साहब, अब सब का पसंदीदा बन जाऊ यार मे पैसा थोड़ी हूं।
हारने में बुराई नहीं लेकिन हार मान लेने में बुराई है।
जली को आग और बुझी को राख कहते है, और जिसका status तुम पढ़ रहे हो उसे attitude का बाप कहते है।
चाहत के परदे में नफ़रत है, तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी, अगर कोई ख़फ़ा होता है तुम्हे अपना समझ, तो उसको तुमसे मोहब्बत भी होगी।
दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है, हम तो Attitude में रहकर, दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।
Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है, दुश्मनो के हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है।
मोहबब्त कभी लौटकर नही आती, क्यूंकी मोहबब्त होती तो छोड़ कर ही नही जाती।
Top 50 Instagram Shayari
जब अपने बदल सकते है, तो किस्मत क्या चीज है।
जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है, वैसे वैसे कुछ लोग दिल से उतरते जा रहे है।
हम भी नही पहचानते उनको, दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।
नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको, हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया।
आजाद रहिये विचारों से, लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से।
जो भी कहते हैं हम मुंह पे कहते हैं, इसीलिए कुछ लोग हमसे खफा रहते हैं।
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ, और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।
पगली तू क्या तेरी सहेली भी, हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की, पहले लाइक करू या सेव।
गुरुर नही है खुद पर, मुझे खुदा ने नवाजा ही ऐसा है।
चमचे कभी वफादार नही होते, और वफादार किसी के चमचे नही होते।
Best 50 Instagram Shayari
जो तेरा उसूल है उसी पे चल, किसी के लिए खुद को मत बदल।
करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है।
क्या कहाँ मेरा खोफ नही है, नशे में हो या जीने का शोक नही है।
मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है, और कल भी रहेगा, कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा, जो साल के साथ बदलता नहीं।
सीधे साधे रहते है अब रोल बदल देंगे, जब दिमाग़ खराब होगा तो माहौल बदल देंगे।
जो खोटे सिक्के कभी न चले बाजार में, वो कमियां ढूंढ रहे हैं हमारे किरदार में।
जिस चीज़ का तुम्हे खौफ है, उस चीज़ का हमे शौंक है।
इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत हैं, जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत हैं।
निकले है वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने, जिनके ख़ुद के किरदार मरम्मत माँग रहे है।
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की, कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था।
Instagram Shayari in Hindi
एक अलग पहचान बनाने सी की आदत है हमें, जखम हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें।
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है, अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
वो खूबसूरती की मल्लिका, मैं Attitude का राजा, खट्टी- मीठी हमारी प्रेम कहानी थोड़ी कम थोड़ी ज्यादा।
सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है, और ना तो नास्तिक होता है, बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है।
जितना प्यारा दिन है उतने प्यारे हम, दिखते है खुश लेकिन हैं हजारों गम।
हम अपना वक्त बरबाद नहीं करते, जो चला गया हम उन्हें याद नहीं करते।
खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए, इज्जत से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।
सबको लगता है मैं कमजोर हूँ, इसलिए देखो आज मैं कुछ और हूं।
औकात क्या होती है तुम्हे हम बताएंगे, जरा वक्त आने दो हम सबको नचायेगे।
कमी नही दिखेगी कभी दुसरो की शान में, जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में।
Top Instagram Shayari 2023
ज़िन्दगी में जिसका कोई गोल नही, बेटा उसका दुनिया मे कोई मोल नही।
इश्क़ करना है तो दर्द भी सहना सीखो, वरना औकात में रहना सीखो।
खत भेजकर खता कि हमने, दिल तोड़ कर सजा दी तुमने।
तेरी नजर कही और है, मेरा इशारा कही और है, तेरा रूठ जाना और है, मेरा तुझे मनाना और है।
मोहब्बत में मिलकर ऐसा कोई काम करे, की सारी दुनिया हमारे प्यार को सलाम करे।
कभी खामोश निगाहो से पढ़कर देखना, मेरे दिल को इसमे तुम ही तुम नजर आओगे।
जिंदगी को मैं अपने अंदाज में जीता हूं, इश्क और लड़की से दूर रहता हूं।
समुन्दर की तरह है हमारी पहचान, ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते, रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते।
जो लोग दिल से उतर गये, फिर क्या फर्क पड़ता है, इधर गये या उधर गये या मर गये।