Mohbbat Shayari

Mohbbat Shayari

दर्द कहता है जख्मों का समुंदर बन जा, मोहब्बत कहती है मस्त कलंदर बन जा।

Mohbbat Shayari

करूं जो बंद आंखें तो तेरे होने का एहसास है, तेरे इश्क में जी रही हूं मैं, तेरे रंग में रंगने की आस है।

Mohbbat Shayari

जो छुपाए ना छुपे यही वह जंग है, यह मोहब्बत है साहब इसके हजारो रंग है।

Mohbbat Shayari

मेरे पास बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखोगे तुम हमें उतना ही प्यार आएगा।

Mohbbat Shayari

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे, बाँहों में अपनी समा लो मुझे, आज हिम्मत करके कहता हूँ, की मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।

Mohbbat shayari

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।

image 5 compressed 42

न मोहब्बत संभाली गई, न नफरते पाली गई, बङा अफसोस है उस जिंदगी का, जो तेरे पीछे खाली गई।

Mohbbat Shayari

तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है, तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है।

Mohbbat Shayari

बस यही चाहत है आंख खुले तो तेरा साथ हो, और आंख बंद हो तो तेरा ख्वाब हो।

Mohbbat Shayari

बहुत खूबसूरत है आंखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

Mohbbat Shayari

Top 70 Mohbbat Shayari in Hindi

मेरे मोहब्बत को जिस दिन जनाब देखोगे, होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे, नूर पर एक अफताब देखोगे,रात तो रात दिन में भी ख्वाब देखोगे।

Mohbbat Shayari

तेरे खामोश होंठों पर,मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरा है मैं तेरा हूँ,बस यही आवाज़ आती है।

Mohbbat Shayari

बेहद ख्याल रखा करो अपना तुम, मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।

Mohbbat Shayari

मोहब्बत कभी ख़तम नहीं होती, सिर्फ बढ़ती है या सुकून बन कर या दर्द बनकर।

Mohbbat Shayari

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो, कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।

Mohbbat Shayari

जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है, तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है।

Mohbbat Shayari

दूर रहकर भी मेरे क़रीब हो, मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो, अपनी हथेली को कभी गौर से देखना, खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो।


ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे, और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।

Mohbbat Shayari

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता, बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’, अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

Mohbbat Shayari

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ ,वो एक भोली सी लड़की है जिससे मे मोहब्बत करता हूँ।

Mohbbat Shayari

Best 70 Mohbbat Shayari in Hindi

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत, दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत, जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में, तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत।


वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने, अब से जल्दी सोया करेंगे, क्योंकि मोहब्बत छोड दी मैँने।

Mohbbat Shayari

रहा नही जाता अब तेरे दीदार के बिना, ज़िन्दगी अधूरी है मेरी तेरे प्यार के बिना।

Mohbbat Shayari

तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है, जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है, सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे, इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।

Mohbbat Shayari

कौन कहता है की अलग -अलग रहते है हम और तुम, हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम, ज़िन्दगी से बेखबर है हम, हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम।

Mohbbat Shayari

नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

Mohbbat Shayari

प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त, एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत।

Mohbbat Shayari

खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए, हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ, सिर्फ हम हो और तुम हो, और समय वही सो जाए।

Mohbbat Shayari

बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही मोहब्बत करते रहें।

Mohbbat Shayari

तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे, चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे, तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है, तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे।

Mohbbat Shayari

Mohbbat Shayari in Hindi 2023

तबाह होकर भी तबाही दिखती नही, ये मोहब्बत है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।

Mohbbat Shayari

मोहब्बत में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग, दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग।

Mohbbat Shayari

आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना, जिसके बदले मोहब्बत ना मिले।

Mohbbat Shayari

आशिकी है मुझसे तो जता देना, लफ्ज़ से छु लूँ तुम्हे तो बता देना।

Mohbbat Shayari

ज़िन्दगी है चार दिन की, कुछ भी न गिला कीजिये, दवा, ज़हर, जाम, मोहब्बत, जो मिले मज़ा लीजिये।

Mohbbat Shayari

जान है वो हमारी सब उस पे कुर्बान है, ख्वाबों में ही सही लेकिन वो मेरी शान है।

Mohbbat Shayari

तेरे खामोश होंठों पर, मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरा है मैं तेरा हूँ, बस यही आवाज़ आती है।

Mohbbat Shayari

अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो, शायद ये राज़ ही रह जाता, कि मोहब्बत कैसी होती है।

Mohbbat Shayari

शाम का यह सुहाना वक्त मैं तेरे साथ गुजारना चाहता हूं, मोहब्बत का यह किस्सा मैं यादगार बनाना चाहता हूं।

Mohbbat Shayari

तेरा है करम वरना हमारे दिल में चाहत ना होती, तुम्हें ना देखते तो शायद हमें मोहब्बत भी ना होती।

Mohbbat Shayari

Best Mohbbat Shayari in Hindi 2023

शब-ऐ रोज़ हमारा तुम्हें यूं याद करना.. मोहब्बत में हमें गंवारा नहीं भूलना।

Mohbbat Shayari

माना है उसे जिंदगी का सहारा दिल उसका एहसान मंद है, उसकी ये कमाल की मोहब्बत मुझे आजकल बड़ी पसंद है।

Mohbbat Shayari

पागल इस दिल को उसके दिल से शरारत हो गई, उसकी बस एक नजर से हमें मोहब्बत हो गई।

Mohbbat Shayari

वो दिलरुबा मँझधार में मेरा किनारा बन गई, उसकी मोहब्बत मेरे जीने का सहारा बन गई।

Mohbbat Shayari

उसके दिल की हर धड़कन से मुझे चाहत है, उसकी एक मुस्कुराहट से भी मुझे मोहब्बत है।

Mohbbat Shayari

मेरे दिन और रातें हमेशा तेरी यादों में ही सजती है, पल पल याद करना भी अब मुझे मोहब्बत लगती है।

Mohbbat Shayari

मेरे दिल का अब चाहे कुछ भी अंजाम हो, तेरी मोहब्बत में ही मगर मेरी हर शाम हो।

Mohbbat Shayari

अब हर वक्त पसंद मुझे शरारत है तेरी, मोहब्बत में फना होने की चाहत है मेरी।

Mohbbat Shayari

सच्ची मोहब्बत का मेरी किस्सा बन गई हो तुम, मेरे जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा बन गई हो तुम।

Mohbbat Shayari

तुझे ना देखूं तबतक दिल में कसक ये रहती है अधूरी, मोहब्बत बयां करने के लिए अल्फाज होते नहीं जरूरी।

Mohbbat Shayari

Best Mohbbat Shayari

सारे गमों की सूरत जैसे अब जिंदगी से बेखबर हो गई है, मेरे दिल में तेरी मोहब्बत कुछ इस कदर हो गई है।

Mohbbat Shayari

दिल में है जो चाहत उसका भरोसा कैसे दिलाए हम, जानेमन, मोहब्बत कितनी है अब तुम्हें क्या बताएं हम।

Mohbbat Shayari

इस शिद्दत से की है मोहब्बत मैंने कभी भुला नहीं सकता तुझे, रूठ जाऊं जब भी दोस्तों से, कसम तुम्हारी देकर मना लेते है मुझे।

Mohbbat Shayari

तेरी नगरी में सुबह, तेरी गली में शाम हो, लबों पर तेरे अलावा ना किसी का नाम हो, तेरे लब खिल उठे मोहब्बत से पढ़ते ही, तेरे हुस्न पर बयाँ मुझ से ऐसा कलाम हो।

image 3 compressed 47

खुदा ने दुसरा कोई तुझ सा बनाया ही नहीं, तेरे सिवा कोई और खयालों में आया ही नहीं, देते रहे कई लोग मोहब्बत से दिल पर दस्तक, तेरे सिवा किसी को दिल में बसाया ही नहीं।

Mohbbat Shayari

मोहब्बत ने हमारे कुछ ऐसा किया है असर, बड़े ही प्यार से हो रहे हम दुनिया से बेखबर।

Mohbbat Shayari

एक कतरा तेरे अश्क का मुझे लगता है समुंदर, मोहब्बत होगी बेपनाह चाहत होगी इस कदर।

Mohbbat Shayari

नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो, मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो, मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं, मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

Mohbbat Shayari

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है, तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

Mohbbat Shayari

मोहब्बत करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर, करलो याद जब तक जिन्दा हैं, फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

Mohbbat Shayari

Top Mohbbat Shayari

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

image 0 compressed 47

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

Mohbbat Shayari

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे, तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे, तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है, सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे।

Mohbbat Shayari

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए, इतना इश्क  कैसे हो गया, एक अनजान के लिए।

Mohbbat Shayari

ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

Mohbbat Shayari

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी मोहब्बत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम।

image 5 compressed 48

मेरे हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी इकलौती दुआ हो तुम, तुम्हें मिलने की तमन्ना नहीं उठती मुझे कभी, क्योंकि जो हर वक्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।

Mohbbat Shayari

मैं शायर हूँ मोहब्बत का इश्क से नज्म सजाता हूँ, कभी पढ़ता हूँ मोहब्बत को कभी मोहब्बत लिख जाता हूँ।

image 7 compressed 48

हौले – हौले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो हमको मोहब्बत सिखाया करते हैं।

image 8 compressed 47

खुशबू की तरह मेरी हर सांस में प्यार अपना, बसाने का वादा करो रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

image 9 compressed 47

Back to top button