New Latest Best 50 Attitude Shayari
डरते नहीं हम सबको डरा देते हैं, अच्छे-अच्छों को सबक सिखा देते हैं, हम जहाँ कहीं भी रहते हैं, अपनी दरियादिली दिखा देते हैं…??
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं..??
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें, जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें..??
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं,☝️ फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं, ?? तनहा थे और तनहा जिये जा रहे है, बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं..??
सुन छोरी देखेगी सपने मेरे चैन खो जाएगा ✌ ऐसे ना देख पगली प्यार ❤ हो जाएगा..??
जैसे हर “सवाल” का “जवाब” नही होता.. ☝️☝️वेसे ही हर इंसान हमारी तरह ‘नवाब’ नही होता..??
मुड मुड कर ना देख पगली ठोकर खाकर गिर जायेगी,?? bhai का Look ही ऐसा है Heart Attack से मर जायेगी..??
लौटकर आया हूँ #फिर से #मैदान मै..??अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है..??
हैसियत कि बात ना कर पगली.. ?तेरी दौलत से बडा मेरा ❤ दिल ❤ है..??
आशिकी में आशिक़ो के दिल रूठ जाएँगे, ..वाह वाह??
आशिकी में आशिक़ो के, दिल रूठ जाएँगे, ? जब हम आशिकी करने उतरेंगे, आशिकी के सारे RECORD टूट जाएँगे…????

“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.









