New Latest Best 50 Dosti Shayari

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नही होती, बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है…??

image 7 compressed 3


हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे…??

image 8 compressed 3


दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये, अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये…???

image 9 compressed 2


दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है, किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है, ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है…??

image 0 compressed 3


चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चले, बैठें फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले..??

image 1 compressed 3


ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो…??

image 2 compressed 3


वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं, जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं…???

image 3 compressed 3


जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है, जिसे लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है, यही वो सब्जेक्ट है जिसे Friendship कहते है..??

image 4 compressed 3


ये दिन यू ही गुज़र जायँगे, हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से, एक दिन ये पल याद आयेंगे..??

image 5 compressed 3


राशि में लिखा था आज खजाना मिल सकता है, कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया..??

image 6 compressed 3

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.