मैंने दिल को भी सिखा दिया औकात में रहना, वरना जिद्द करता था उसकी जो नसीब में नहीं..????
ढाई अक्षर की बात कहने में, कितनी तकलीफ उठा रखी है, ?? तूने आँखों में छिपा रखी है, मैंने होंठो पे दबा रखी है..??
वह जो औरों को बताती है जीने के तरीके, खुद अपनी मुट्ठी मेँ मेरी जान लिए बैठी है..??
मेरी चाहतों का ख़्याल कर, मैं उदास हूँ मुझे कॉल कर..??
अगर हिम्मत है तो आओ, मुक़ाबला इश्क़ करें, हारे तो आप हमारे …. ? जीते तो हम तुम्हारे.. ??
अपनी मर्ज़ी से जिधर चाहें उधर चलते हैं, हम वही हैं जो ज़माने को बहुत खलते हैं..??
सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ, टूटेगा तो ग्लास टूटेगा, दिल नहीं..??
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है, आसान करने के लिए समझना पड़ता है..??
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता..??
बहुत दूर तक जाना पड़ता है, सिर्फ ये जानने के लिए की नज़दीक कौन है..??

“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.









