[1026+] New Status in Hindi (2025) – Latest & Trendy Status Lines in Hindi

नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने WhatsApp या सोशल मीडिया पर कुछ नया, ट्रेंडी और दिल को छू लिन्स वाला स्टेटस ढूंढ रहे हैं, तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ। स्वागत है आपका BestNow.in पर! यहाँ आप पाएँगे “New Status in Hindi (2025)” (नए स्टेटस इन हिंदी) का सबसे शानदार संग्रह।

यहाँ शामिल हैं Latest Status in Hindi, Trendy Status Lines in Hindi, Cool WhatsApp Status in Hindi, New Hindi Status for FB, Best Status in Hindi for Instagram, आणि New Status in Hindi (2025) – जिन्हें आप अपने प्रोफाइल, स्टेटस या चैट में लगा सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं।

ये स्टेटस छोटे, दमदार और हर मूड के लिए बिल्कुल फिट हैं — खुद को व्यक्त करने का सबसे आसान और इम्पैक्टफुल तरीका।

New Status in Hindi

मैं वक़्त बन जाऊँ तू बन जाना लम्हा, मैं तुममे गुज़र जाऊँ तुम मुझमें गुज़र जाना..

New Status


कभी कभी पता ही नहीं लगता की दाँव पर क्या लगा है, हारने के बाद अहसास होता है कि बहुत कुछ हार गए हैं..

New Status


तुमने मुझे छोङ दिया चलो कोई बात नहीँ लेकिन, जिसके लिए मुझे छोङा है, उसे कभी मत छोङना..

New Status


जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का, हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरता हूँ..

New Status


जमाने की नजर में अकड के चलना सीख ले ऐ दोस्त, मौम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे..

New Status


रखते हो शौक तो आओ मैदान मे, कुछ हमने गवाया है कुछ तुम भी गवां लो..

New Status

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1156+] Royal Attitude Status in Hindi (2025) – Killer & Swag


अपनी जिंदगी के अलग असूल है, यार‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है..

New Status


कतार में खड़े है खरीदने वाले.. शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती..

New Status


उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..

New Status


कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है, पूरी हो जाने पर दिल खाली सा हो जाता है..

New Status


इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ, तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा।

New Status


क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है, ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है।

New Status

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1246+] WhatsApp Status in Hindi (2025) – Attitude, Love & Sad


जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने, लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद अकेले हों।

New Status


तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू।

New Status


लोग कहते हैं कि तुझे अब भी ख़फ़ा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से ? ।

New Status


अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी, किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।

New Status


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

New Status


तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से, जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे, नज़र भर देख ले जो वोह किसी को, नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए.???।

New Status

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1106+] WhatsApp Status Sad in Hindi (2025) – Dard Bhare & Emotional


मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।

New Status


कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं, हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं, ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को, क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं?????।

New Status


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.?????।

New Status


तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है, लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है, मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की, तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है।

New Status


आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी।

New Status


ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो, कोई मिले तो इस कदर मिले, जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो ??।

New Status


लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ, औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ ??।

New Status


तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन, और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही।

New Status


अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है, दूर हो हमसे तुम्हारी खता है, दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी, जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है।

New Status

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 199+ Love Attitude Status In Hindi | लव ऐटिट्यूड स्टेटस [2025]


काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में, जिसका नाम छुपा रहता है मेरी हर एक शायरी में।

New Status


न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

New Status


करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे नही, तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है?????।

New Status


बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा।

New Status


लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

New Status


सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।???

New Status


क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं, दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!

New Status


न कोई किसी से दूर होता है, न कोई किसी के करीब होता है, प्यार खुद चल कर आता है, जब कोई किसी का नसीब होता है|???

New Status


New Status

हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें; आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे; हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि; ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।

New Status


प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के, किसी को धोखा ना दो अपना बना के, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के।

New Status


तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे, वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे।

New Status


साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती; दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती; अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त; कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।

New Status


वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं; कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं; दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद; वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।

New Status


रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी; कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी; ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी; बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी।

New Status


किसी ने यूँ ही पुछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है; हमने हँसते हुए कहा, पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।

New Status


सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली; एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली; करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर; हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली।

New Status


आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया, क्या करूँ तुमने जो मुझे भुला दिया, न करती वफ़ा न मिलती ये सज़ा, शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया।

New Status


कभी कोई अपना अनजान हो जाता है, कभी अनजान से प्यार हो जाता है, ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो, दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है।

New Status


बिछड़ के तुम से ज़िन्दगी सज़ा लगती है; यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है; तड़प उठता हूँ दर्द के मारे मैं; ज़ख्मो को मेरे जब तेरे शहर की हवा लगती है।

New Status


आयें हैं उसी मोड पे लेकिन अपना नही यहाँ अब कोई; इस शहर ने इस दीवाने को ठुकराया है बार-बार, माना कि तेरे हुस्न के काबिल नही हूँ मैं, पर यह कमबख्त इश्क तेरे दर पे हमें लाया है बार-बार।

New Status


जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है, यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।

New Status


कभी संभले तो कभी बिखरते आये हम; जिंदगी के हर मोड़ पर खुद में सिमटते आये हम; यूँ तो जमाना कभी खरीद नहीं सकता हमें; मगर प्यार के दो लफ्जो में सदा बिकते आये हम।

New Status


एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं, वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल से होती है।

New Status

Conclusion:

अपनी सोच और मूड को शानदार अंदाज़ में पेश करने का समय आ गया है — इन New Status in Hindi (2025) के साथ अपने स्टेटस को न सिर्फ नया बनाइए बल्कि उसे यादगार भी बनाइए! 💫

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

प्रातिक्रिया दे