Best Friend Shayari

Best Friend Shayari

 

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं, हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं, की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।

Best Friend Shayari


हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

Best Friend Shayari


इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है, तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है।

Best Friend Shayari


सच्चा दोस्त वो होता है, जो वक्त बिना देखे, आपके साथ होता है।

Best Friend Shayari


दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले, हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।

Best Friend Shayari


दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

Best Friend Shayari


साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

Best Friend Shayari


तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

Best Friend Shayari


हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते, यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते, हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें, हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

Best Friend Shayari


हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता, हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता, मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर, हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।

Best Friend Shayari


Top 50 Best Friend Shayari 

 

अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं, अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं, जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से, तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।

Best Friend Shayari


ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद, तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।

Best Friend Shayari


वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते, वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते, दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी, वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

Best Friend Shayari


खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती, गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती, एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ, उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।

Best Friend Shayari


जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है, मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

Best Friend Shayari


आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

Best Friend Shayari


दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, यह कोई पल भर की पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

Best Friend Shayari


प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना, फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

Best Friend Shayari


इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना, हर गिला हर शिकवे को दिल से साफ कर देना, अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ, दुख हो या सुख Half-Half कर लेना।

Best Friend Shayari


हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते, किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते, जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें, उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

Best Friend Shayari


Best 50 Best Friend Shayari

 

आसमान हमसे नाराज है, तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है, मुझसे जलते हैं यह सब, क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।

Best Friend Shayari


कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं, जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं, शायद वही लोग “दोस्त” होते हैं।

Best Friend Shayari


शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

Best Friend Shayari


आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है, आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है, मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे, खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

Best Friend Shayari


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

Best Friend Shayari


हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

Best Friend Shayari


आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

Best Friend Shayari


खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

Best Friend Shayari


चंद लम्हों की जिंदगानी है, नफरतों से जिया नहीं करते, दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी, दोस्त तो अब याद किया नहीं करते।

Best Friend Shayari


दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

Best Friend Shayari


Best Friend Shayari in Hindi 2023

 

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना, हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है, हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।

Best Friend Shayari


यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं, लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं।

Best Friend Shayari


भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी, दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी, ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त, तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।

Best Friend Shayari


मेरी हर बात समझ जातें हो तुम, फिर भी क्युँ मुझे सताते हो तुम, तुम जैसा दोस्त कोई और नहीं मेरा, शायद इसी बात का फ़ायदा उठाते हो तुम।

Best Friend Shayari


एक दोस्त चाहने वाला ऐसा हो, जो बिल्कुल तेरे जैसा हो।

Best Friend Shayari


मुझे उसकी दोस्ती की ये नादान अदा खूब भाती हैं, नाराज़ मुझसे होती हैं और गुस्सा सबको दिखाती हैं।

Best Friend Shayari


जिससे सच्ची दोस्ती की जाती है, उसकी इज्ज़त मोहब्बत से भी ज्यादा की जाती है।

Best Friend Shayari


सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे, ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह, चाहे हर रिश्ता बदलता रहे।

Best Friend Shayari


अजनबी थे आप हमारे लिए, यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा, बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती, तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।

Best Friend Shayari


एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी, दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी, हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को, जहां आप को सहारे की जरुरत होगी।

Best Friend Shayari


Top Best Friend Shayari in Hindi

 

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा, तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश की एक दोस्त, तू दिल के और भी करीब आने लगा।

Best Friend Shayari


दोस्ती की रहो में कभी अकेलापन ना मिले, ऐ दोस्त जिंदगी में तुम्हें कभी गम ना मिले, दुआ करते हैं हम खुदा से, तुम्हें जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।

Best Friend Shayari


मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे, बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।

Best Friend Shayari


कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

Best Friend Shayari


उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे, जो एक दिन मुरझा जायेंगे, करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो, जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे।

Best Friend Shayari


दुनिया में सभी है अजनबी, हम हैं आपके लिए अजनबी, आप हैं मेरे लिए अजनबी, ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी, की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती।

Best Friend Shayari


मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हूँ।

Best Friend Shayari


देखा है हमने भी आजमा कर, दे जाते है धोखा लोग करीब आकर, कहती है दुनिया मगर दिल नहीं मानता, क्या आप भी भूल जाओगे हमे अपना दोस्त बनाकर।

Best Friend Shayari


जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे, ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे, आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे, पर वादा है मेरे दोस्तो आप के यादो में ज़रूर आएंगे।

Best Friend Shayari


स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नहीं, इंटेलीजेंट हो आप तोह बुद्धू हम भी नहीं, दोस्ती कर के कहते हो बिजी है हम, याद करना हमसे सीखो फ्री तो हम भी नहीं।

Best Friend Shayari


 

Back to top button