Sorry Shayari
Sorry Shayari
Attitude Status | Hindi Status |
FB Status | 2 Lines Status |
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता।
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,sorry
.तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,
.तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं।
बड़ी मुश्किल से संभले हैं टूट जाने के बाद,
हम आज भी रो देते हैं मुस्कुराने के बाद,
आपसे मोहब्बत थी कभी बेइन्तेहाँ हमें,
मगर अहसास हुआ आपसे बिछड़ जाने के बाद sorry।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
हो सकता है तो लौट आना किसी बहाने से, कोई बहुत उदास है तेरे जाने से।
माफी सज़ा की मिलती है, चालाकियों की नहीं।
जो ज़िम्मेदारी समझता है वो हर किसी को माफ़ कर देता है।
Top 50 Sorry Shayari In Hindi
इस दुनियां में सब जरुरी है, माफ़ी भी और माफ़ करना भी।
किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है।
कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ, उनसे माफ़ी मांगने
का तरीका ढूंढ रहा हूँ।
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना।
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो।
उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिसे तुम चाहते हो, उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है, और उससे कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करता है।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं, मुझसे दिल लगाने के बाद।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
Best Sorry Shayari in Hindi
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते थे।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
अजीब शब्द है SORRY!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो,
तो किसी को कर दो माफ़।
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।
Top Shayari in Hindi
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना, “Sorry Babu” मजबूर थे हम।
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है।
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
Sorry Shayari in Hindi
छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख, इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।
हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।
जिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।
बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं।
चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो, मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो।
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।
हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ।