[1783+] Dosti Shayari in Hindi – दोस्ती शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! ज़िंदगी में अगर कोई रिश्ता सबसे प्यारा और सच्चा होता है, तो वो है दोस्ती (Friendship)। अगर आप अपने यारों और दोस्तों के लिए दिल से निकली हुई बातें ढूंढ रहे हैं, तो स्वागत है आपका BestNow.in पर! यहाँ पेश है एक खास कलेक्शन — Dosti Shayari in Hindi (2025) (दोस्ती शायरी इन हिंदी) — जो आपकी दोस्ती को और भी ख़ास बना देगा।

यहाँ पढ़िए Friendship Shayari in Hindi, Best Dosti Shayari 2025, Emotional Dosti Shayari in Hindi, Funny Dosti Shayari, Love Dosti Shayari for Best Friend, Two Line Friendship Shayari in Hindi, Yaari Shayari, Dosti Quotes in Hindi, और New Dosti Status for WhatsApp (2025) — जो हर दोस्ती के एहसास को अल्फ़ाज़ देंगे।

हर शायरी में छुपा है प्यार, विश्वास और वो मस्ती जो सिर्फ सच्चे दोस्तों के साथ मिलती है।
जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है

20191010 145824


दोस्ती शायरी 

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।

20191010 150355


Best Dosti Shayari 

ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।

20191010 151226


तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।

20191010 151704


अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।

20191010 153056


ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती

20191010 153955


अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

20191010 161018


ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त

20191010 161759


Friendship Shayari in Hindi for Best Friend

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

20191010 163342


दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

20191010 163733


उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी, दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी, एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ, उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी। 

Dosti Shayari


दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे, तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

Dosti Shayari


जब साथ बिताया समय याद आता है, मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

Dosti Shayari


 शायरी दोस्ती की 

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है, हमे तेरी कमी का अहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू कमीना भी है और खास भी है।

Dosti Shayari


दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

Dosti Shayari


आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।

Dosti Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [906+] Dard Bhari Shayari in Hindi – दर्द भरी शायरी हिंदी में (2025)


संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा, तन्हाइयों में होने के बाद कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा, जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

Dosti Shayari


चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है, हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।

Dosti Shayari


दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।

Dosti Shayari


Emotional Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।

Dosti Shayari


कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

Dosti Shayari


तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।

Dosti Shayari


दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।

Dosti Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1046+] Pyar Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी इन हिंदी (2025)


जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए, वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए, जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे, आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए।

Dosti Shayari


ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता, ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता, पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है, और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।

Dosti Shayari


जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

Dosti shayari in hindi


न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता! 

Dosti shayari in hindi


हर पल हम आपके साथ हैं, तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें, आपकी कमी का हर पल अहसास है।

Dosti shayari in hindi


मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती, दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

Dosti shayari in hindi


 हिंदी शायरी दोस्ती के लिये 

यारी किसी की जायदाद नही होती, ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती, हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना, हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती।

20 3


Funny Dosti Shayari in Hindi

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं, हर समय मिलने की तलब करते हैं, ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं, जो हमसे मिलने की तलब करते हैं।

Dosti shayari in hindi


यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है, मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है, जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका, समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है।

Dosti shayari in hindi


तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे, के हम ये ज़माना ही भूल गये, तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये!

Dosti shayari in hindi


यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है, दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं, कभी उनके हम थे यार, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं। 

Dosti shayari in hindi


यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती, बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती, एक बार पुकारो तो आएं यारो, क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती।

Dosti shayari in hindi


कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही, किसी के दिल को सताना हमे आता नही,आप सोचते हैं हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।

Dosti Shayari


छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे, नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें, हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

Dosti Shayari


तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ।

Dosti Shayari


प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको, चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं, पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।

Dosti Shayari


🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]

यार हर मुखड़े की चमकान होती है, यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है, कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना, क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है।

Dosti Shayari


हंसी की कोई कीमत नहीं होती, कुछ दोस्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर, हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता!

Dosti Shayari


ऐ यार जब भी तू दुखी होगा, मेरा ख्याल तेरे नजदीक होगा, दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

Dosti Shayari

यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है, यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, अरे सच्ची यारी तो वो है.. जो पानी में गिरा हुआ आंसू का कण भी पहचान लेती है।

Dosti Shayari

किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे, मेरे दोस्त की किस्मत में  एक ख़ुशी और लिख दे, न मिले कभी जख्म उसको, तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे।

Dosti Shayari


 dosti shayari in hindi  

आप जैसे यार हर जगह नही होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते, आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ, तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते। 

Dosti Shayari


मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट, मिट जाते हैं कितनो के दुःख, मैसेज इसलिये भेजते हैं हम, ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम।

best friend shayari


पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है, खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है!

best friend shayari


दुश्मन को हम प्यार देते है, प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं, बहुत दिमाग लगाकर हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त… हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है! 

best friend shayari


Love Dosti Shayari for True Friends

लोगों की जरूरत महफिल में होती है, प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है, बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल, क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है।

best friend shayari


साथ अगर दोगे तो हसेंगे जरूर , दोस्ती अगर दिल से करोगे तो साथ देंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

best friend shayari


आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे, रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

best friend shayari


उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो, उगते चमन में एक गुल हमारा हो, जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में, उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो।

best friend shayari


जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं, कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं, कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं, पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं।

best friend shayari


🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1198+] Good Night Shayari – शुभ रात्रि शायरी (2025)

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम, लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं, जब हार कर थक जाते हैं हम, तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।

best friend shayari


दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है, दुखी मन को देने वाली दवा होती है, कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती, दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।

best friend shayari


दिल से वादा है आपसे, ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम, याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।

Dosti Shayari



हर वक़्त वादिओं में, महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त! हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे मरते दम तक !!

Dosti Shayari


Two Line Dosti Shayari in Hindi

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।

Dosti Shayari


मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।

Dosti Shayari


दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है, किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है, ये तो एक खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।

Dosti Shayari


सफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता, दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।

Dosti Shayari


जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है, कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है, जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं, तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है।

Dosti Shayari


जिंदगी की दौड़ में हम हार गए, सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए, हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया, या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए।

Dosti Shayari


ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना, हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है, वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा, बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना।

Dosti Shayari


जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।

IMG 000000 000000 14


बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है, की कुछ तो मैं पहले से ही था कमीना, और कुछ मेरे दोस्तो की महरबानी है।

IMG 20191111 WA0047


समंदर न हो तो कसती किस काम की, मज़ाक न जो तो, मस्ती किस काम की, ये जिंदगी कुर्बान है दोस्तो के लिए, अगर दोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की।

IMG 20191112 115018614


दोस्तो ये आप के लिए, रात को पूछा मुझसे चंद सितारों ने, तुझे भुला दिया तेरे जिगनी यारों ने, मैन कहा फरियाद तो करते होंगे, अरे मेरा Massage पढ़ कर मुझको याद तो करते होंगे।

IMG 20191112 115043192


Yaari Shayari in Hindi

दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी खत्म नही होती, दिल तो Lover तोड़ते हैं, सच्चे दोस्त तो सिर्फ दिल जोड़ते हैं।

IMG 20191111 WA0049


वो सच्चे दोस्त ही होते हैं, जिनके साथ हम जी भर कर हँसते हैं, और दिल टूट जाने पर, दोस्तो के साथ जी भर कर रहते हैं।

IMG 20191111 WA0048


न गाड़ी न बुलेट और न ही रखे हम हथियार, एक है सीने में जिगर और दूसरे हैं जिगनी यार।

IMG 000000 000000


हर मर्ज़ का इलाज नही दवाखाने में, क्योंकि कुछ दर्द चले जाते हैं दोस्तो के साथ मुस्कुराने में।

IMG 20191111 WA0041


दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना हमारी फितरत है।

IMG 20191111 WA0045


गुनगुनाना तो तकदीर में लिख कर लाये थे, मगर खिलखिलाना दोस्तो ने तोहफे में दे दिया।

IMG 20191111 WA0044


प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती है, दर्द में दुनिया दुश्मन लगती है, आप जैसे दोस्त अगर जिंदगी में हो तो, बिसलेरी की बोतल भी किंगफिशर लगती है।

IMG 20191111 WA0042


एक चाहत होती है दोस्तो के साथ जीने की जनाब, वरना हमे भी पता मरना अकेले ही है।

IMG 20191113 WA0070


सोचता हूँ दोस्तो पर मुकदमा कर दूं, कम से कम इसी बहाने मुलाकात तो होगी।

IMG 20191113 WA0072

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Good Morning Shayari (2025) – Messages & Quotes in Hindi


चंद लम्हो की जिंदगी है, नफरत से ज़िया नही करते, दुश्मनो से गुज़ारिश करनी पड़ती है, क्योंकि दोस्त तो अब याद किया नही करते।

IMG 20191113 WA0068


एक सच्चा दोस्त बारिश की तरह नही होता, जो आया और चला गया, सच्चा दोस्त तो एक हवा की तरह है, जो साथ रहता है पर दिखाई नही देता, बस उसे महसूस कर सकते हो।

IMG 20191113 WA0073

Heart Touching Friendship Quotes in Hindi


दोस्त बस एक बनाना, जो तुम्हारे अल्फाज़ो से ज़्यादा, तुम्हारी खामोशी समझे।

IMG 20191113 WA0069


कौन कहता है दोस्ती यारी बर्बाद करती है, अगर निभाने बाला हो कोई तो दुनिया याद करती है।

IMG 20191113 WA0066


एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा, की दोस्ती का क्या मतलब है, तो दूसरे दोस्त ने मुस्कुरा कर कहा, अरे यार, एक दोस्ती ही तो है जिसका कोई मतलब नही होता, और जहां मतलब होता है वहाँ दोस्ती नही होती।

IMG 20191113 WA0075


आसमान से उतरी है, तारो से सजाई है, चाँद की चांदनी से नहलाई है, ऐ मेरे दोस्त, इसको संभाल कर रखना ये मेरे जिंदगी भर की कमाई है।

IMG 20191113 WA0071


जिंदगी भी क्या अज़ीब मोड़ लेती है, एक वक्त ऐसा था जब हम कहते थे, चलो मिल कर कुछ प्लान बनाते हैं, और अब कहते हैं, चलो कुछ मिलने का प्लान बनाते हैं।

IMG 20191113 WA0074


इतिहास में लिखा है, की अच्छी किताबें और अच्छे दोस्त जल्दी समझ नही आते।

IMG 20191113 WA0067


मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं, कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे गम को बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं।

IMG 20191119 WA0002


दीपक मिट्टी का हो या सोने का ये महत्वपूर्ण नही है, बल्कि ये महत्वपूर्ण है की वो अंधेरे में प्रकाश कितना देता है, उसी तरह दोस्त अमीर हो या गरीब ये महत्वपूर्ण नही है, बल्कि ये महत्पूर्ण है की वो मुसीबत में साथ कितना देता है।

IMG 20191119 WA0004


हर खुशी दिल के करीब नही होती, जिंदगी गमो से दूर नही होती, इस दोस्ती को संभाल कर रखना क्योंकि सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नही होती।

IMG 20191119 WA0000


खूबसूरत से एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

IMG 20191119 WA0001


लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं, तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास हैं।

IMG 20191119 WA0003


सुकून से मिलता है मुझे ऐ दोस्त, जब तेरे दिल में अपने लिए अपना पन देखता हूँ।

IMG 20191120 WA0010


सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं, न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में

IMG 20191120 WA0022


दोस्ती कोई खोज नही होती, दोस्ती हर किसी से रोज नही होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेबजह मत समझना, क्योंकि पलके कभी आंखों पर बोझ नही होती।

IMG 20191120 WA0013


पैरों में हवाई चप्पल कंधे पर दोस्त का हाथ, जेबो में सिर्फ चिल्लर और मुँह पर लाखों की बात, उन दिनों सिर्फ दौलत का मतलब था, सिर्फ दोस्त का साथ, अब थोड़े बड़े क्या हुए अब तो ऐसे हैं हालात, की अब तो दोस्त हो Online पर हो नही पाती है बात।

IMG 20191120 WA0024


कल हो तो आज जैसा, महल हो तो ताजमहल जैसा, फूल हो तो गुलाब जैसा, और दोस्त हो, ओ हेलो, मेरे जैसा, और अगर खर्चा हो तो तेरे जैसा।

IMG 20191120 WA0019


हम दोस्ती में दरख़तों की तरह हैं साहिब, जहाँ लग जाएं वहाँ मुदत्तो खड़े रहते हैं।

IMG 20191120 WA0016


बेस्टफ्रेंड तो वो होता है, जो सिरियस मौके पर हंसा दे।

IMG 20191120 WA0014


किसी भी दोस्त को अपने सारे राज़ मत बताओ, क्योंकि जिस दिन वो दुश्मन हो गया, तो बहुत नुकसान देगा।

IMG 20191120 WA0030


तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान थी, तेरी खुशी मेरी शान थी, कुछ भी नही तेरा सिवा मेरी जिंदगी में, बस इतना समझ ले, तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

IMG 20191120 WA0029


दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर, बस बातें रह जाती हैं कहानी बन कर, पर दोस्त हमेशा दिल के करीब रहते हैं, क़भी मुस्कान तो कभी आंखों में पानी बन कर।

IMG 20191120 WA0027


दोस्ती तो झोंका है एक हवा का, दोस्ती तो नाम है एक वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी, लेकिन मेरे लिए तो हसीन तोफा है खुदा का।

IMG 20191120 WA0012


खुशबू बन कर मेरी सांसो में बहना, लहू बन कर मेरी नस नस में बहना, दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना।

IMG 20191120 WA0023


कितने कमाल की होती है न दोस्ती बजन होता है, पर बोझ नही होती।

IMG 20191120 WA0005


हम अपने आप पर गुरुर नही करते, किसी को भी खुद से प्यार करने को मज़बूर नही करते, जिसे हम एक बार दिल से दोस्त बना ले, उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।

IMG 20191120 WA0021


प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है की दोस्ती मत तोड़ना, चाहें हंसकर मेरी जान मांग लो।

IMG 20191120 WA0017


वक्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं, पर सच्चे रिश्ते और दोस्त कभी नही बदलते हैं।

IMG 20191120 WA0007


मुस्कुराना ही जिंदगी नही होती, उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नही होती, खुद से ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तो का, क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।

IMG 20191120 WA0004


असली हीरे की चमक नही जाती है, अच्छी यादों की कसक नही जाती है, कुछ फास्ट इतने खास होते हैं जिंदगी में, की उनकी दूर रह कर भी महक नही जाती है।

IMG 20191120 WA0028


एक सच्चा दोस्त हज़ारो दोस्तो से अच्छा होता है।

IMG 20191120 WA0011


कहो उसी से जो कहा न हो किसी से, मांगो उसी से जो देदे खुशी से, और दोस्ती करो उसी से जो निभाए खुशी से।

IMG 20191120 WA0009


साथी वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए, बल्कि साथी तो वो होता है जो जीवन को कुछ पलो में भी जीवन भर का साथ दे जाए।

IMG 20191120 WA0018


दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती है, दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती है, दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है।

IMG 20191120 WA0015


दोस्ती यकीन पर खड़ी होती है, पर ये दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है, कभी फुर्सत मिले तो पड़ना किताब रिश्तों की, दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है।

IMG 20191120 WA0006


ये दोस्ती का बन्धन कितना अज़ीब होता है, मिल जाएं तो बातें लम्बी, और बिछड़ जाएं तो यादे लम्बी।

IMG 20191120 WA0008


एक गुलाब कहता है, I Love you
एक स्माइल कहती है, I Like You
एक अंगूठी कहती है, I Marry you
लेकिन एक छोटा से मैसेज कहता है,
दोस्त,I Miss you

IMG 20191120 WA0020

Conclusion:
दोस्ती सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है जो ज़िंदगी को मुस्कान देता है। तो पढ़िए और शेयर कीजिए ये खूबसूरत Dosti Shayari in Hindi (2025) — अपने खास दोस्तों के नाम।

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे