[756+] Emotional Shayari in Hindi – इमोशनल शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! जब आपकी ज़िंदगी में वो लम्हें आएँ जहाँ सिर्फ़ अल्फ़ाज़ कम पड़ जाएँ, तब “Emotional Shayari in Hindi (2025)” (इमोशनल शायरी इन हिंदी) आपके जज़्बातों का आइना बन जाती है। स्वागत है आपका BestNow.in पर!

यहाँ आपको मिलेगी Sad Emotional Shayari in Hindi, Deep Feeling Shayari in Hindi, Broken Heart Shayari in Hindi, Emotional Love Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari in Hindi, आणि Emotional Shayari in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp Emotional Shayari in Hindi, Instagram Emotional Shayari in Hindi, या Facebook Emotional Shayari in Hindi के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।

हर शायरी में वो सच्ची आवाज़ है जो कभी सांसों में छुप जाती है, लेकिन अब शब्दों में गूँज उठेगी।

Emotional Shayari in Hindi

वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए, कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए।

Emotional shayari


मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ, फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ।

Emotional shayari


तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की, मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की।

Emotional shayari


घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

Emotional shayari


मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया, दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया।

Emotional shayari


 लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ, उन्हें क्या बताऊँ मौहब्बत की थी, अब रोज मरती हूँ।

Emotional shayari


मोहब्बत हाथ की चूड़ियों के जैसी होती हैं, संवरती हैं… खनकती हैं… टूट जाती हैं।

Emotional shayari


तेरी याद आई है आंखे भर गई, गमों की शाम यूं ही गुजर गई।

Emotional shayari


खुशी में इंसान दूसरों को ढूंढता है, और तन्हाई में खुद ढूंढता है।

image 9 compressed 29


दिल से दिल की दूरी नहीं होती, काश कोई मज़बूरी नहीं होती, आपसे अभी मिलने की तमन्ना है, लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती।

Emotional shayari


लड़ के पूरी दुनिया से तुम्हे अपना बनाया था, पर तुम वही निकले जो दुनिया ने बताया था।

Emotional shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1046+] Pyar Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी इन हिंदी (2025)


मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की, अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया।

Emotional shayari


इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है, जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है।

Emotional shayari


दिल का तमाशा देखा नहीं जाता, टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता, अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ, मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।

Emotional shayari


बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में, इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं, अगर याद करना फितरत है आपकी, तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।

Emotional shayari


 जानने की कोशिश की थी तुमको, तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया, गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था, जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।

Emotional shayari


चेहरे पर हँसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।

Emotional shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]


दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे, आँखों से मोती निकलते रहेगे, तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो, हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

Emotional shayari


प्यार में मौत से डरता कौन है, प्यार हो जाता है करता कौन है, आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है, लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

Emotional shayari


जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे, याद उन्हें दिन रात किया करते थे, अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता, जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।

Emotional shayari


जिंदगी चैन से गुजर जाए, अगर वो जेहन से उतर जाए।

Emotional shayari


तू क्या जाने की क्या है तन्हाई, टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई, हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना, तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई।

Emotional shayari


तेरी याद आई है आंखे भर गई, गमों की शाम यूं ही गुजर गई।

Emotional shayari


कभी किसी से मोहब्बत बेइंतहा ना करना, हम बहुत तड़पे हैं जनाब आप ना तड़पना।

Emotional shayari


लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या लिखूं, खामोशियां समझते नहीं अल्फाज क्या लिखूं।

Emotional shayari


तेरे इश्क को पाना मेरे मुकद्दर में नही, तेरी चाहत शायद मेरी किस्मत में नही।

Emotional shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Good Morning Shayari (2025) – Messages & Quotes in Hindi


वो लौट आयी है मनाने को, शायद आजमा चुकी है जमाने को।

Emotional shayari


मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।

Emotional shayari


हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे, नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे।

Emotional shayari


ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया, अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया।

Emotional shayari


इश्क़ की कोई हद नही होती, इश्क़ तो बेहद होता है, इसमे मिलता है बहुत कम, आशिक़ ज़्यादा खोता है।

Emotional shayari


इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बरबाद हुए।

Emotional shayari


यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

Emotional shayari


मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नही होता, दोस्तो ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नही होता।

Emotional shayari


साथ चलते चलते कोई नया मोड़ तो न लोगे, अभी चाँद कहते हो हमे कल दाग तो ना दोगे।

Emotional shayari


कुछ रूठे हुए लम्हे कुछ टूटे हुए रिश्ते, हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है।

Emotional shayari


मैं गिरूंगा तुम्हें उठाना पड़ेगा, उठा कर जिगर से लगाना पड़ेगा, मैंने माना मैं नहीं हूँ तेरे काबिल, मुझे अपने काबिल बनाना पड़ेगा।

Emotional shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Dard Bhari shayari


बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम, बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं।

Emotional shayari


याद आए कभी तो आँखें बंद ना करना, हम चले जाए तो गम ना करना, यह जरूरी नही हर रिश्ते का कोई नाम हो, पर दोस्ती का एहसास दिल से कम ना करना।

Emotional shayari


खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने, तेरी खुशियों के खातिर, तुझसे दूरियां चुन ली मैंने।

Emotional shayari


मोहब्बत के रिश्ते कितने अजीब होते हैं, दूर कितने भी हो, लेकिन कितने करीब होते हैं, हम मोहब्बत में लुट गए तो क्या हुआ, ये तो अपने-अपने नसीब होते हैं।

Emotional shayari


मेरे जहन से बस एक, ये बात नहीं जाती, ऐसा कोई लम्हा नहीं, जब मुझे उसकी याद नहीं आती।

Emotional shayari


गमों के बादल मेरे आंखों में छाने लगे हैं, तेरी यादें और दर्द इस दिल में अब आने लगे है।

Emotional shayari


 तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं, दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं।

Emotional shayari


 यह सूनी सूनी राते बहुत सताती है, हर वक्त सिर्फ तुम्हारी याद आती है।

Emotional shayari


टूट गया दिल अब सवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद,
तो बवाल क्या करे।

Emotional shayari


 किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है, जितना समुद्र में पत्थर फेकना।

Emotional shayari


दर्द की शाम है आंखों में नमी है, हर सांस कह रही है सिर्फ तेरी कमी है।

Emotional shayari


निकाल दिया उसने हमे, अपनी जिंदगी से कागज की तरह, ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलाने के।

Emotional shayari


Emotional shayari

चोट तुझे लगती है दर्द मुझको होता है, कैसे कहूं उसको कि प्यार यही होता है।


Conclusion:

दर्द और एहसास दोनों की गहराई को पहचानिए — इन Emotional Shayari in Hindi (2025) के साथ अपने दिल की बात कहिए और उस खामोशी को अपनी आवाज़ दीजिए।

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.