नमस्कार दोस्तों! जब अल्फ़ाज़ कम पड़ जाएँ और दिल की धड़कनें बोलना चाहें, तब “Hindi Shayari in Hindi (2025)” (हिंदी शायरी) आपकी आवाज़ बन जाती है। स्वागत है आपका BestNow.in पर!
यहाँ आपको मिलेगा एक ऐसा शानदार संग्रह जिसमें शामिल हैं Love Shayari in Hindi, Sad Shayari in Hindi, Motivational Shayari in Hindi, Friendship Shayari in Hindi, Attitude Shayari in Hindi, आणि Trendy Shayari in Hindi (2025) – सारे एक ही जगह पर।
हर शायरी छोटे, असरदार और दिल से जुड़ी हुई है — बिल्कुल वैसी जैसी आप किसी WhatsApp Status in Hindi, Instagram Caption in Hindi, या Facebook Post in Hindi के लिए चाहते हैं।
Hindi Shayari
न जाने किस बात पे नाराज़ है वो हमसे…..!! ख्वाबों में भी मिलती है, तो बात नहीं करती…...!!

आप से जब से हमारी यारी हो गई,
दुनिया और भी हमारी प्यारी हो गई,
इस से पहले हम किसी भी चीज के आदी न थे,
पर अब आप को याद करने की बीमारी हो गई !!

•◆❉••⊰◆⊱•═•⊰?⊱•═•⊰◆⊱••❉◆•
*_?न तुमसे नजर मिली…नही दीदार हुआ…!!_*
*_बस दिल से दिल मिला…और इश्क बेशुमार हुआ…!!_*
•◆❉••⊰◆⊱•═•⊰?⊱•═•⊰◆⊱••❉◆•

Hindi Shayari
किसी ने कहा अभी क्या करते हो
हमने भी कह दिया मोहब्बत और भरोसा छोड़ कर सब करते हैं

एक सपने की तरह तुझे सज़ा के रखूं, चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं.. मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही, वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं .

Hindi Shayari
आँखों मे नज़र आती है
होठों पर महक जाती है
लाख छुपाओ मोहब्बत को
मगर अदाओं से झलक जाती है

तुम्हारी फोटो हजार बार देखकर भी दिल नहीं भरता,
हर बार लगता है :बस एक बार और

जागना भी मंजूर है…मुझे तेरी यादों मे…रात भर……
:
जितना तेरे एहसासों मे…”शुकून” हैं…उतना उस “नींद” मे कहाँ……

किसीको चेहरे से हुई मोहब्बत किसीको यादों से हो ग़ई
हमें तो मोहब्बत तेरी बातो से हो गई ??!!

Hindi Shayari
Kaash कैद kar le
Wo_Pagli मुझे Apni डायरी me
.
Jiska_नाम “छुपा” rehta hai मेरी har
☝ Ek_शायरी me

Hindi Shayari
इंतज़ार है हमे आपके आने का, वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का, मत पूछ ए-सनम दिल का आलम क्या है, इंतज़ार है बस तुझमे सिमट जाने का।

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा; दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा; गुज़र रही है रात उनकी याद में; कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है तू एक नज़र हम को देख ले इस आस मे कब से बेकरार बैठे है।

मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

जिंदगी हे सफर का सीलसिला, कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया, जिन्हे माँगा था दिन रात दुआओ मे, वो बिना मांगे किसी और को मिल गया।

Hindi Shayari
आँखों मे आ जाते है आँसू, फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है।

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है, ना चाहते हुए भी प्यार होता है, क्यू देखते है हम वो सपने, जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है।

याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो? दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे. खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे?

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है।

Hindi Shayari
इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा, मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले, शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।

किसी को मेरी याद आए एक अरसा हुआ, कोई है हैरान तो कोई तरसा हुआ. इस तरह खामोश हैं ये दिल ये आँखे मेरी, जैसे खामोश हो कोई बादल बरसा हुआ।

इंतज़ार तो हम भी किया करते हैं, आपसे मिलने की आस किया करते हैं, मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही, हम तो आपको सांसो से याद करते हैं।

बहुत हो चुका इंतेज़ार उनका, अब और ज़ख़्म सहे जाते नही, क्या बयान करें उनके सितम को, दर्द उनके कहे जाते नही।

भले ही राह चलते का दामन थाम ले, मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले, कितना इंतेज़ार किया है तेरे इश्क़ में, ज़रा यह दिल की बेताबी तू जान ले।

Hindi Shayari
ज़िंदगी हसीन है ज़िंदगी से प्यार करो, है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसका इंतज़ार है आप को, रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार रखो।

अपने जज़्बात दफ़न किए बैठे हैं, दिल के अरमान छुपाए बैठे हैं, थक गये हैं अपनी इस ज़िंदगी से, अब मौत का इंतेज़ार किए बैठे हैं।

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बनजता है, जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बनजता है, कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते है ऐसे, जिनसे कभी ना टूतनेवाला रिश्ता बनजता है।

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही अब सोचने लगे हैं हम की ज़िंदगी के हर लम्हे मैं तेरी ज़रूरत सी लगती है।

प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता, दिल मे लगी आग को बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई हो मगर, ज़िंदगी के पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता।

Hindi Shayari
अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है, ना थोड़ी ना बहुत तमाम लिखी है, कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो, क्यों की हमने अपनी हर इक साँस तुम्हारे नाम लिखी है।

वो हमसफ़र कैसे थे जो सफ़र छोड़ गये, बिना कसूर प्यार का रिश्तां तोड़ गये, वो कभी हमे याद करते नही, और खुद की याद मे हमको तड़पता छोड़ गये।

वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे! किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे! हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला! हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे!

कभी किसी मुसाफिर से प्यार ना करना उनका ठिकाना बोहत दूर होता हैं वो कभी बेवफा तो नही होते, मगर उनका जाना ज़रूर होता हैं।

चाहते थे जिन्हे उनका दिल बदल गया समन्दर तो वही गहरा हे पर साहिल बदल गया कतल ऐसा हुआ किस्तो मे मेरा, कभी बदला खंजर तो कभी कातिल बदल गया।
![[1016+] Hindi Shayari - हिंदी शायरी (2025) 1 Hindi Shayari](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190417-WA0070.jpg)
Hindi Shayari
करके वादा प्यार का वो मुकर गया, एक छोटे से तूफान से वो कितना दूर चला गया, हमे नही पता ये कैसी मजबूरी थी उनकी, या फिर इस प्यारे खिलोने से दिल भर गया।

किसी बेवफा ने मेरे दिल को तोड़ दिया, इसलिए हमने रास्ता मोड़ लिया, दिल की बात मत करना दोस्त, हमने तो प्यार करना ही छोड दिया।

तेरी बेवफ़ाई की हमे कोई फरियाद नही, क्या हुआ जो तू मुझे मिली नही, फिर भी हमारी यही दुआ है की, प्यार में, जो दर्द मिला है हमे, वो तुमको मिले नही।

किसी आशिक़ ने क्या खूब कहा है, खामोशी को इकतियार कर लेना, अपने दिल को बेकरार कर लेना, ज़िंदगी का असली दर्द लेना हो तो किसी से बेपनाह प्यार कर लेना।

दिल के दरिया मे ल़हेरो को उठाया ना करो, सपना बनके नींद चुराया ना करो, बहोत दर्द होता हे हमको यहा, आप सपना बनके हमे तडपाया न करो।

Hindi Shayari
दिल टूटा तो एक आवाज आई, चीर के देखा तो कुछ चीज निकल आई, सोचा क्या होगा इस खाली दिल में, लहू से धो कर देखा तो तेरी तस्वीर निकल आई।

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है, हँसने वालो को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है, ये तो बस वोही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम, जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो।

ज़िंदगी के दर्द मे कोई अजनबी हमारा नही होता, अगर दिल प्यासा हो तो पानी से गुज़ारा नही होता. जब भी कोई देखे हमारी ये बेबसी, हम सबके हो जाते हे दुनिया मे, पर कोई हमारा नही होता।

जिनकी हसरत थी उनका प्यार ना मिला, जिनका बरसो इंतेज़ार किया उनका साथ ना मिला, अजीब खेल होते हे ये मोहब्बत के, किसी को हम ना मिले और कोई हमे ना मिला।

किसी एक को दिल मे बसाना बुरा तो नही हे, किसी को दिल मे बसाना कोई ख़ता तो नही हे. अगर ज़माने की नज़र मे ये गुनाह हे तो, ज़माने वाले भी एक इंसान हे कोई खुदा तो नही।

Hindi Shayari
मौत चाहते हे तो ज़िंदगी नाराज़ हो जाती हे, ज़हेर लेना चाहे तो वो दावा बन जाता हे, अब तू बता दोस्त हम क्या करे, जिनको भी चाहे वो बेवफा हो जाते हे।

जब मजबूरी मे कोई जुदा होता हे, तब ज़रूरी नही की वो बेवफा होता हे, आपकी आँखो मे आँसू ओ को देखकर, चुप के से वो कही तुमसे ज़्यादा रोता हे।

हँसी कि राह् में गम मिलें तो क्या करे, वफ़ा के नाम पर बेवफ़ा मिलें तो क्या करे. कैसे बचे ज़िंदगी में धोके बाजो से, कोई हँस के धोखा दे तो हम क्या करे।

आकाश मे डूबा एक प्यारा तारा हे, हमको तो किसी की बेवफ़ाई ने मारा हे, हम उनसे अब भी मोहब्बत करते हे, जिसने हमे मौत से भी पहेले मारा हे।

जब से एक बेवफा का हमारे दिल मे बसेरा हो गया, दिल तो दिल था पर मेरा साया भी हमसे दूर हो गया. भरोसा था प्यार से रोशन होगी ज़िंदगी मेरी, उस बेवफा ने ऐसा धोखा दिया के ज़िंदगीभर अंधेरा हो गया।

Conclusion:
शायरी सिर्फ़ शब्द नहीं, भावनाओं की मिठास होती है। इन Hindi Shayari in Hindi (2025) के साथ अपने जज़्बातों को सुंदरता से बयां कीजिए और अपनी कहानी को अल्फ़ाज़ों में सजाइए 💫
![[1016+] Hindi Shayari - हिंदी शायरी (2025) 2 abhi](https://bestnow.in/wp-content/uploads/2025/06/abhi.png)
“मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.