[1046+] Pyar Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! जब दिल में प्यार हो और वो चाहत शब्दों में उतरना चाहती हो, तो स्वागत है आपका BestNow.in पर! अगर आप “Pyar Bhari Shayari in Hindi (2025)” (प्यार भरी शायरी इन हिंदी) ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

यहाँ आपको मिलेंगी Love Shayari in Hindi, Romantic Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari in Hindi, Couple Shayari in Hindi, Beautiful Love Lines in Hindi, आणि Pyar Bhari Shayari in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp Status in Hindi, Instagram Caption in Hindi, या Facebook Post in Hindi में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को खूबसूरती से बयां करने के लिए।

हर शायरी में है वो मोहब्बत, वो एहसास और वो जुड़ाव जिसे आप जताना चाहते हैं — बस पढ़िए, महसूस कीजिए और शेयर कीजिए।

Pyar Bhari Shayari in Hindi

“अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी “

Pyar Bhari Shayari


हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

Pyar Bhari Shayari


Pyar Shayari for bf

“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”

Pyar Bhari Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]


“हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.”

Pyar Bhari Shayari

“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”

Pyar Bhari Shayari


“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”

Pyar Bhari Shayari


“उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा.”

Pyar Bhari Shayari


“वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.”

Pyar Bhari Shayari


सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे ,बेताब कर गए हे आपके नज़ारे ,चलो बेगाना करके इस जहाँ को ,बन जाओ ना तुम हमदम हमारे.

Pyar Bhari Shayari

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

Pyar Bhari Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें [1198+] Good Night Shayari – शुभ रात्रि शायरी (2025)


आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।

Pyar Bhari Shayari


प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है,
पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।

Pyar Bhari Shayari


 ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

Pyar Bhari Shayari


 इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।

Pyar Bhari Shayari


हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी,
हसरते सारी दिल में ही मर गयी,
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में,
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी।

Pyar Bhari Shayari


पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।

Pyar Bhari Shayari


 न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं,
ना हँसकर रुलाया करते हैं,
कभी महसूस कर के देख लेना,
हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है।

Pyar Bhari Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Dard Bhari shayari


आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।

Pyar Bhari Shayari


 ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।

Pyar Bhari Shayari


मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।

Pyar Bhari Shayari


कभी हम पे वो जान दिया करते थे,
जो हम कहते थे वो मान लिया करते थे,
आज पास से अनजान बनके गुज़र गए,
जो दूर से हमे पहचान लिया करते थे।

Pyar Bhari Shayari


 हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।

Pyar Bhari Shayari


दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही।

Pyar Bhari Shayari


कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

Pyar Bhari Shayari


 मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

Pyar Bhari Shayari


 हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये,
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।

Pyar Bhari Shayari


कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।

Pyar Bhari Shayari


मोहब्बत उसको मिलती हे जिनका नसीब होता हे,
बहुत कम हांथो मे ये मोहब्बत की लकीर होती हे,
कभी कोई अपनी मोहब्बत से ना बिछड़े,
कसम से ऐसे हालत मे बहुत तक़लीफ़ होती हे।

Pyar Bhari Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Attitude Shayari


कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।

Pyar Bhari Shayari


तु ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।

Pyar Bhari Shayari


परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है।

Pyar Bhari Shayari


हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।

Pyar Bhari Shayari


 यूँ ना बर्बाद कर मुझे,
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है,
इतना आजमाने से।

Pyar Bhari Shayari


 दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

Pyar Bhari Shayari


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो
देख कोई टूट गया है तेरे जाने से।

Pyar Bhari Shayari


 लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना,
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना,
पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना,
बहुत दर्द सहकर सीखा है हम ने मुस्कुराना।

Pyar Bhari Shayari


 आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,
पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा।

Pyar Bhari Shayari


 ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।

Pyar Bhari Shayari


 उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।

Pyar Bhari Shayari


आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते।

Pyar Bhari Shayari


छूट गया जो साथ तेरा मुझसे,
रूठ गया है अपना ही दिल मुझसे,
कितनी तकलीफ कितना दर्द है तेरे जाने का,
एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने।

Pyar Bhari Shayari


हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया, गम है कि, मेरे प्यार का, तूने बेवफा बनके सिला दिया।

Pyar Bhari Shayari


ना दूर हमसे जाया करो, दिल तड़प जाता है, आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुज़र जाता है, पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे, कि क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है।

Pyar Bhari Shayari


लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है, वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है, हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है, इसीलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते है।

Pyar Bhari Shayari


चाँद तारे ज़मीन पर लाने की ज़िद थी, हमें उनको अपना बनाने की ज़िद थी, अच्छा हुआ वो पहले ही हो गयी बेवफा, वरना उन्हे पाने को ज़माना जलाने की ज़िद थी।

Pyar Bhari Shayari


 तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है, न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है, किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल, हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।

Pyar Bhari Shayari


सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया, दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया, कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई,
परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया।

Pyar Bhari Shayari


 एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो,
प्यार कितना है आजमा कर देखो,
तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो।

Pyar Bhari Shayari


 न हम रहे दिल लगाने काबिल, ना दिल रहा गम उठाने काबिल, लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर, न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।

Pyar Bhari Shayari

Conclusion:

प्यार को सिर्फ महसूस करना ही काफी नहीं, उसे अल्फ़ाज़ों में पिरोना भी ज़रूरी है। इन Pyar Bhari Shayari in Hindi (2025) के साथ अपने दिल की बातें कहिए और अपने रिश्तों को और भी खास बनाइए 💖

 

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.

This Post Has 5 Comments

  1. Pavan kumar

    Mujhe pyar hai kisi se par mai use bhool na chata hu Kenyon ki ab o kisi aur ko chati hai .lekin masseg se baat karti hai . mujhe aisa lagata hai ki o mere saath dhoka kar rahi hai.

  2. Ankit Gohe

    Pyar he dil me par bataya kabhi nhi
    Aanshu se aankho me par giraya kabhi nhi
    Aap mere dil me is kadar basi ho ki
    Bhulana to choha par bhula shake kabhi nhi

प्रातिक्रिया दे