[1550+] Sorry Shayari in Hindi – सॉरी शायरी इन हिंदी (2025)

नमस्कार दोस्तों! जब शब्दों से ज़्यादा खामोशी कुछ कह जाती है, तब ज़रूरत होती है सच्चे दिल से मांगी हुई माफ़ी की। अगर आप अपने जज़्बातों को अल्फ़ाज़ देना चाहते हैं, तो ये Sorry Shayari in Hindi (2025) (सॉरी शायरी इन हिंदी) आपके लिए ही है।

यहाँ आपको मिलेंगी Heart Touching Sorry Shayari, Apology Shayari in Hindi, Emotional Sorry Quotes, Sorry Shayari for Girlfriend, Sorry Shayari for Boyfriend, Dard Bhari Maafi Shayari, Romantic Sorry Status, और Sad Sorry Shayari in Hindi (2025) – जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।

हर शायरी में वो एहसास है जो रिश्तों को फिर से जोड़ने की ताकत रखता है, और वो नम्रता जो दिल को छू जाती है।

Sorry Shayari In Hindi

1. आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

Sorry Shayari

2. सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता।

Sorry Shayari In Hindi

3. पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
Sorry तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो हमसे, इस बात में दम नहीं।

Sorry Shayari For Gf
Sorry Shayari For Gf

4. बड़ी मुश्किल से संभले हैं टूट जाने के बाद,
हम आज भी रो देते हैं मुस्कुराने के बाद,
आपसे मोहब्बत थी कभी बेइन्तेहाँ हमें,
मगर अहसास हुआ आपसे बिछड़ जाने के बाद Sorry.

Sorry Shayari For Bf
Sorry Shayari For Bf

5. हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

Sorry Love Shayar

6. तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

Sorry Status Hindi

7. नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।

Sorry Shayari For Girlfriend

8. हो सकता है तो लौट आना किसी बहाने से,
कोई बहुत उदास है तेरे जाने से।

Sorry Wali Shayari
Sorry Wali Shayari

9. माफी सज़ा की मिलती है,
चालाकियों की नहीं।

Sorry Dost Shayari
Sorry Dost Shayari

10. जो ज़िम्मेदारी समझता है,
वो हर किसी को माफ़ कर देता है..

Sorry Shayari For Friend

11. इस दुनियां में सब जरुरी है,
माफ़ी भी और माफ़ करना भी..

Sad Sorry Shayari for Boyfriend

Sorry Sms In Hindi
Sorry Sms In Hindi

12. किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है,
तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है..

Sorry Shayari In Hindi

13. कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ,
उनसे माफ़ी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूँ।

Sorry Shayari

14 दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।

Love Sorry Shayari

15. कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई,
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना

Feeling Sorry Shayari

16. खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो।

Shayari To Say Sorry

17. उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिसे तुम चाहते हो,
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है,
और उससे कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करता है।

Sorry Shayari For Wife

18. अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।

Love Sorry Shayari in Hindi

Friend Sorry Shayari

19. मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं,
मुझसे दिल लगाने के बाद।

Sorry Shayari In Hindi

20. माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए, मैं शर्मिंदा रहूंगा।

Sorry Shayari In Hindi

21. हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

Sorry Shayari

22. यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।

Sorry Shayari For Gf

23. सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।

Sorry Shayari For Gf 2 Lines

24. वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते थे।

Sorry Status Hindi

25. बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।

Sorry Shayari For Bf

26. जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।

Sorry Love Shayari

27. अजीब शब्द है SORRY!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।

Sorry Shayari In Hindi

28. जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो,
तो किसी को कर दो माफ़।

Sorry Wali Shayari

29. ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।

Sorry Shayari

30. गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।

Sorry Status Hindi

31. गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।

Sorry Shayari In Hindi

32. गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।

Sorry Love Shayari

33. टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना, “Sorry Babu” मजबूर थे हम।

Sorry Shayari

34. मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है।

Sorry Status Hindi

35. माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।

Sorry Shayari In Hindi

36. हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।

Sorry Wali Shayari

37. जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।

Sorry Shayari

38. माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

Sorry Shayari In Hindi

39. कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।

Sorry Shayari For Gf

40. छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।

Sorry Shayari

41. एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।

Sorry Status Hindi

42. राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख, इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।

Sorry Shayari In Hindi

43. हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।

Sorry Wali Shayari

44. जिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।

Sorry Shayari

45. बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं।

Sorry Dost Shayari

46. चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।

Sorry Sms In Hindi

47. रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं, 
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है, 
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो, 
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

Sorry Shayari In Hindi

48. कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो, मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो।

Sorry Status Hindi

49. सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

Sorry Shayari For Bf

50. हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ।

Sorry Shayari For Gf

Also Read: Love Shayari In Hindi | लव शायरी | Love Shayri

Conclusion:
माफ़ी माँगना कमजोरी नहीं, बल्कि रिश्तों को संभालने की खूबसूरत कोशिश है। पढ़िए और शेयर कीजिए ये दिल छू लेने वाली Sorry Shayari in Hindi (2025) और अपने अपनों से रिश्ते और भी मज़बूत बनाइए।

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.