41. एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।

42. राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख, इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।

43. हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।

44. जिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।

45. बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं।

46. चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।

47. रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

48. कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो, मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो।

49. सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

50. हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ।

Also Read: Love Shayari In Hindi | लव शायरी | Love Shayri
- New Latest Best 50 Attitude Shayari
- Sweet Images For Whatsapp Profile
- Dard Bhari Shayari Images
- Thoughts In Hindi
- Love Shayari in Hindi For GF
इसको भी विजिट करें:
Quality Is Our First Priority !
We Are Constantly Trying To Give You The Best Content.
Keep Always Smile !
Thanks !