50+ Best Sorry Shayari In Hindi

41. एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।

42. राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख, इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।

43. हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।

44. जिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।

45. बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं।

46. चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे, लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।

47. रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

48. कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो, मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो।

49. सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

50. हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ।

Also Read: Love Shayari In Hindi | लव शायरी | Love Shayri
- Vivo लॉन्च करने वाला है अपना दमदार कैमरे वाला फोन Vivo V50
- सैमसंग का पहला 3 बार फोल्ड होने वाला फोन।
- IQOO का ये स्मार्टफोन आ रहा है 6,400 mAh की बैटरी और 1.5k OLED डिसप्ले के साथ
- OnePlus Open 2: दुनिया का पहला अनोखे कैमरे वाला फोन
- Nothing Series के ये फोन करेंगे धमाल, स्टाइलिश लुक बढ़िया कैमरा
इसको भी विजिट करें: