[867+] Wife Shayari in Hindi (2025) – Heart Touching & Emotional

नमस्कार दोस्तों! जब आपकी ज़िंदगी का सबसे खास साथी आपके सामने हो और आपको अपने जज़्बातों को खूबसूरत शब्दों में उतारना हो, तो “Wife Shayari in Hindi (2025)” (वाइफ शायरी इन हिंदी) आपका सही ठिकाना है। स्वागत है आपका BestNow.in पर!

यहाँ आपको मिलेंगी Romantic Wife Shayari in Hindi, Love Shayari for Wife in Hindi, Emotional Wife Shayari in Hindi, Wife Ke Liye Shayari in Hindi, Heart Touching Wife Quotes in Hindi, Cute Wife Shayari in Hindi आणि Wife Shayari in Hindi (2025)जिन्हें आप WhatsApp, Instagram, या Facebook के रूप में शेयर कर सकते हैं अपने जज़्बातों को दिल से बयां करने के लिए।

Wife Shayari in Hindi

मेरी ज़िंदगी की कहानी,तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा,मेरी किस्मत बदल गई है।

Wife Shayari


रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ चाहती हूँ, अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।

Wife Shayari


चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

Wife Shayari

 


मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा, हर धड़कन की आवाज़ हो तुम, तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा, मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम।

Wife Shayari


अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो , बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए, कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।

Wife Shayari


सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर, सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ, आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।

Wife Shayari


जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में…

Wife Shayari

[1046+] Pyar Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी इन हिंदी (2025)


चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे..

Wife Shayari


हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये हमें इतना मजबूर कर दो। 

Wife Shayari


तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है, चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है।

Wife Shayari


Wife Shayari In Hindi

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

image 0 compressed 1


 मोहब्बत मेरी तुमसे है, शिकायत मेरी तुमसे हैं, बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को, मेरी जान मेरी सांसे तुमसे हैं।

Wife Shayari


किसी न किसी को, किसी पर ,एतवार हो जाता है , खूबियों से ही नहीं ,कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है।

Wife Shayari


हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है, और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।

Wife Shayari


जिंदगी में कोई सबसे प्यारा नहीं मिलता, बचा के रखना अपना प्यार जीवनसाथी के लिए, उससे बेहतर यार दोबारा नहीं मिलता।

Wife Shayari


जब खामोश आंखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं, ना जाने कब दिन और रात होती है।

Wife Shayari


मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम, मैं तब हूँ जब साथ हो तुम।

Wife Shayari


मौज में तो उसी की लाइफ है, जिसका प्यार आज उसकी वाइफ है।

Wife Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें 2 Line Shayari – २ लाइन शायरी [2025]


 जब वो इश्क़ करते हैं, ‌हर पल अच्छा सा लगता हैं, ‌शरारतें कुछ होती हैं, ‌और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

Wife Shayari


 यकीनन ,रुख बदल जाते हैं , कभी खफा ,वो भी हो जाते हैं, पर जब बात इश्क़ पर आ जाये, क़रीब हम भी आते हैं, औऱ क़रीब वो भी आ जाते हैं।

Wife Shayari


 मेरी खामोशी मेरी आदत है, इन दूरियों में भी मेरी चाहत है, मेरी ज़िंदगी अगर खूबसूरत है, तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है।

Wife Shayari


पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे।

Wife Shayari


 दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस हैं मेरी साथ रहोगे तुम।

Wife Shayari


 रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना, ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना।

Wife Shayari


प्यार में छोटी छोटी गलतियों की माफ कर देना चाहिए, क्योंकि गलती तुम्हारी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है ना।

Wife Shayari


 आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

Wife Shayari


मैंने सोचा की मेरे प्यारे wife को एक प्यारा सा गुलाब दूं, फिर सोचा की जो एक खुद गुलाब हैं उसे गुलाब किया दूं।

Wife Shayari


जिंदगी आसान हो जाती है, जब जीवनसाथी समझदार होने के साथ-साथ, समझने वाली भी मिल जाती है।

Wife Shayari


 सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे एक अलग नशा सा चढ़ जाता है, दिल सुनता ही नही मेरी बस तुम्हे देखना चाहता है।

Wife Shayari


 सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं, भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।

Wife Shayari

🌟 Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ें Good Morning Shayari (2025) – Messages & Quotes in Hindi


ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई आपको पाकर, हमारा हर दर्द मिट गया आपको चाहकर, जन्नत बन गयी ज़िन्दगी हमारी, आपको अपनी ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर।

Wife Shayari


Dear wife मेरी जान हो तुम, मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम, तुम्हारे बिना मैं कुछ नही, क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।

Wife Shayari


 हम वो नही की तुम्हे कभी अकेला छोड़ दे, हम वो नही की तुमसे मुह मोड़ ले, हम तो वो है जो तुम्हारी सांसो के लिये
अपनी सांसे हँसते हँसते छोड़ दे।

Wife Shayari


 इश्क में डूबी आज की शाम है, मोहब्बत वालो के लिए ख़ुशी का पैगाम है, हम चाहे आपके होठो को कुछ ऐसे, जैसे आपके होठो पर लिखा मेरा ही नाम है।

Wife Shayari


हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है, हम क्या बताये ये कैसा है, सब कहते है आप चांद जैसे हो, सच तो यह है चाँद आप जैसा है।

Wife Shayari


जब पहली बार आपका चेहरा सामने आया, ये दिल बिना सोचे मुस्कुराया, एहसानमंद हूँ मैं ऊपर वाले का, जिसने इतना खुबसूरत आपको बनाया।

Wife Shayari


 तुम क्या मिले अब हम कोई दुआ मांगते नहीं, तुम्हे पाना सपना था हमारा,इसके सिवा हम कुछ जानते नहीं।

Wife Shayari


मत पूछो क्या कीमत हैं आपकी, बस इतना समझ लो हम आपको पाकर अमीर हो गए।

Wife Shayari

Best Collection in Hindi यहाँ पढ़ेंDard Bhari shayari


 जो इश्क आपके दिल में है, जुबा पर लाकर आप बया कर दो, आज बस आप कहते ही जाओ, और इस आशिक को बेजुबा कर दो।

Wife Shayari


 आपकी कसम बस आप पर मरते हैं हम, चाहो तो आजमा कर देख लो हम मोहब्बत बस आपसे करते हैं।

Wife Shayari


 मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

Wife Shayari


 हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं, आप और हम एक रिश्ते के साए हैं, जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा, हम तो आपकी मुस्कुराहट में समझाएं हैं।

Wife Shayari


 तुझे पलकों पे बिठा के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए, तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं।

Wife Shayari


दिल की यादों में सांवारू तुझे, तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे, तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊं, सो जाओं तो ख्वाबों में पुकारू तुझे।

Wife Shayari


मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें, तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें, जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत, बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें।

Wife Shayari


 मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है, आंखों में छुपये आस तेरी है, दो पल भी ना रह सके तेरे बिन, धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है।

Wife Shayari


निशाने पे जो लग जाये उसे तीर कहते है, दिल में जो उतर जाये उसे तस्वीर कहते है, और आप जैसी wife मिल जाये, उसे तक़दीर कहते है।

Wife Shayari


मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये, मै देखू आईना तो तू नजर आये, तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये, और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये।

Wife Shayari


इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ, क्या कहे की प्यार कैसे हुआ, उनकी एक झलक पे निसार हुए हम, सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ।

Wife Shayari


बडी गहराई से चाहा है तुझे, बडी दुआओं से पाया है तुझे, तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे, किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।

Wife Shayari

Conclusion:

पत्नी सिर्फ जीवनसाथी नहीं, आपकी कहानी का मुक्कमल हिस्सा है। इन Wife Shayari in Hindi (2025) के साथ उस रिश्ते की गहराई को शब्द दीजिए और उन्हें बताइए कि वो आपके लिए कितनी खास हैं 💖

 

Abhi

"मेरा नाम अभि चव्हाण है। मैं पिछले 4-5 सालों से शायरी (Shayari), कोट्स, wishes और Images के क्षेत्र में लिख रहा हूँ। भावनाओं को शब्दों में ढालना मेरी खासियत है। मैं ऐसा कंटेंट तैयार करता हूँ जो दिल को छुए। BestNow.in पर आपको हर एहसास को बयां करने वाले शब्द मिलेंगे.