Anmol Vachan

💦 Anmol Vachan In Hindi 💦
एक असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक चीज़ का अंतर होता है वो है कुछ बड़ा करने की इच्छा।
👌 अनमोल वचन 👌
सक्सेस पाने के लिए हर चीज़ सही करो और सही समय पे भी।
✍ Satya Vachan ✍
ऐसा कोई सफलता का छोर या अंत नही है जहाँ पर आप जाके बोले की मै आज कामयाब हूँ।
❤ Anmol vachan pic ❤
एक बात हमेशा याद रखना दीपक हमेशा वही मिलेगा जहां अंधकार होगा फूल वहां मिलेगा जहां कांटा होगा वैसे ही ज्ञान भी वहीं मिलेगा जो उसका प्यासा होगा।
✌ Anmol Vachan ✌
इंसान जब भी किसी चीज़ से परेशान होता है, तो वो उसको बदल लेता है, लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है क्योंकि वो खुदको नही बदलता।
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये, जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे, तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।
Best collection of anmol vachan ever.
bahut hi sahi content hai achi post hai
Wonderful Anmol Vachan
I am impressed with this website , really I am a fan.