Friendship Shayari
❣ Friendship Shayari ❣
इस जमाने में रंग रूप देखा जाता है,
पर हम दिलो को देखना पसन्द करते हैं।
इस जमाने में सपने देखे जाते हैं,
पर हम हकीकत देखना पसन्द करते हैं।
इस जमाने में लोग एक सच्चा दोस्त ढूंढा करते हैं,
और हम दोस्तों में पूरा ज़माना ढूंढा करते हैं।
प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है,
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते,
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है।
हम से भी अच्छा कोई दोस्त बना कर देखना,
एक बार तुम ज़रा ये आज़मा कर देखना,
फिर हम दोनों की दोस्ती में फर्क तू देखना,
फिर एक बार हमारी यादों में खो कर देखना।
आपकी दोस्ती को दिल में बसा कर रखते हैं,
आपकी मुस्कान को आँखों में सजा कर रखते है,
हम कभी आपको भुला नही सकते है,
इसलिए आपकी यादों को सासों में दबा कर रखते हैं।
उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है,
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है,
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है,
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं।
? Friendship Shayari in hindi ?
Thank You so much Sir for this friendship Quotes In Hindi. This is the best way to send these beautiful quotes to your best friend. She/He will feel very special with your love that you will send by these quotes!
nice friend ship shayari, keep going bro …